LIVE TVअपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बज्जू पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 हजार का इनामी तस्कर फतेहाबाद से गिरफ्तार

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर | 24 जनवरी 2026

बीकानेर जिले की बज्जू थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। करीब चार वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी तस्कर करनैल सिंह उर्फ मैम्बर को पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले के हिजरावां कलां गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज श्री हेमंत कुमार शर्मा आईपीएस एवं पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बनवारीलाल मीणा आरपीएस व वृताधिकारी कोलायत श्री संग्राम सिंह आरपीएस के सुपरवीजन में की गई।

📅 क्या था पूरा मामला?

दिनांक 08 नवंबर 2021 को बज्जू थाना पुलिस द्वारा इंदिरा गांधी नहर की 931 आरडी चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर HR-29 AC-9183) को रोका गया था। तलाशी के दौरान कार से 22 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया था।

इस दौरान:

चालक हरविंद्र सिंह (निवासी पंजाब)

और महिला आरोपी चरणजीत कौर (निवासी पंजाब)

को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था।

लेकिन कार की बीच वाली सीट पर बैठा आरोपी करनैल सिंह उर्फ मैम्बर मौके से फरार हो गया था।

💰 घोषित था इनाम

लगातार फरारी के चलते पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा उस पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी गिरफ्तारी के डर से लगातार ठिकाने बदल रहा था।

🕵️‍♂️ ऐसे हुई गिरफ्तारी

थानाधिकारी श्री जगदीश पांडर के नेतृत्व में बज्जू थाना पुलिस टीम ने तकनीकी व गोपनीय सूचना के आधार पर हरियाणा के हिजरावां कलां (फतेहाबाद) पहुंचकर आरोपी को उसके गांव से दबोच लिया।

आरोपी करीब 4 वर्षों से अधिक समय से फरार चल रहा था।

🔍 अब क्या?

पुलिस द्वारा आरोपी करनैल सिंह उर्फ मैम्बर से

➡️ अवैध डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त

➡️ नेटवर्क और अन्य तस्करों के संबंध में

गहन पूछताछ और अनुसंधान जारी है।

👮‍♂️ पुलिस टीम में शामिल

श्री जगदीश पांडर – पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी बज्जू

कांस्टेबल रामकुमार विश्नोई

कांस्टेबल रामेश्वरलाल विश्नोई

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button