बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा ने सामुदायिक चिकित्सालय जसोल में मरीजों को बांटे कंबल

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय जसोल में भर्ती मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण का सेवा कार्य किया गया।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री ओम प्रकाश बांठिया ने नगर परिषद की पूर्व सभापति श्रीमती प्रभा देवी किशोर जी सिंघवी द्वारा सिंघवी परिवार एवं महावीर इंटरनेशनल की ओर से किए गए इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
पूर्व नगर परिषद सभापति श्रीमती प्रभा सिंघवी ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा लगातार किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही है।
सह मंत्री हीरालाल प्रजापति ने बताया कि केंद्र चेयरमैन जवाहरलाल हुंडिया के नेतृत्व में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश चोपड़ा, गवर्निंग काउंसिल सदस्य जवेरीलाल मेहता, दौलत राज सिंघवी, संतोष गर्ग सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने सेवा कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस मौके पर चिकित्सालय प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह राजपुरोहित ने संस्था द्वारा किए गए इस मानवीय सेवा कार्य के लिए महावीर इंटरनेशनल बालोतरा का आभार व्यक्त किया।

Subscribe to my channel

