बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बीकानेर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 170 गुमशुदा मोबाइल बरामद, कीमत करीब 40 लाख रुपये

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर।

पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर दर्ज गुमशुदा मोबाइलों की शिकायतों के आधार पर अब तक कुल 170 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सिंह सागर (आईपीएस) ने बताया कि जिले में लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इनमें ज्यादातर शिकायतें बुजुर्गों, महिलाओं, विद्यार्थियों और मजदूर वर्ग के लोगों की थीं, जिन्होंने बड़ी मुश्किल से किस्तों पर मोबाइल खरीदे थे।

फरियादियों की परेशानी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में साइबर सेल और सभी थाना पुलिस की विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से प्राप्त तकनीकी डाटा के आधार पर गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया।

यह अभियान महानिरीक्षक रेंज बीकानेर श्री हेमन्त शर्मा (आईपीएस) एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में चलाया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री चकवर्ती सिंह राठौड़ (आरपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बनवारी लाल मीणा (आरपीएस) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बरामद किए गए मोबाइल सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से भी ट्रेस किए गए हैं।

जब पुलिस अधीक्षक द्वारा ये मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए गए, तो फरियादियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर उन्हें साइबर अपराध, सोशल मीडिया फ्रॉड से बचाव और सतर्कता के बारे में भी जानकारी दी गई।

थाना वार बरामद मोबाइलों का विवरण:

साइबर सेल कार्यालय – 60

थाना नयाशहर – 21

थाना कोटगेट – 20

थाना श्रीडूंगरगढ़ – 09

थाना नोखा – 08

थाना साइबर – 06

थाना कोलायत – 06

थाना खाजूवाला – 05

थाना जामसर – 05

थाना जेएनवीसी – 05

थाना कोतवाली – 04

थाना बीछवाल – 03

थाना नाल – 03

थाना देशनोक – 02

थाना एमपी नगर – 02

थाना पुगल – 01

पुलिस की आमजन से अपील:

बीकानेर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि आपका मोबाइल गुम हो जाए तो तुरंत Ceir.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।

यदि किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो Cybercrime.gov.in, हेल्पलाइन 1930 या जिला बीकानेर हेल्पलाइन नंबर 7877045498 पर संपर्क करें।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button