देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

वसन्त पंचमी/सरस्वती प्राकट्य उत्सव धूमधाम से मनाया, बटुकों कम्बल,जाकेट टोपी आदि भेंट

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

  श्री गुरु कृपा वेद विद्यालय संस्था बायतु में आज वसंत पंचमी/ विद्या की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य उत्सव का भव्य आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा सिंघवी पूर्व सभापति नगर परिषद बालोतरा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। मां सरस्वती का पूजन वेद मन्त्रों द्वारा सम्पन्न किया तथा चारों वेदों के मन्त्रों से पुष्पांजलि अर्पित की। सरस्वती मां के पूजन विशेष से बटुकों में विद्या एवं ज्ञान की प्राप्ति होती है वहीं मन चाही मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं। विद्या की अधिष्ठात्री देवी होने से मां सिद्धिदात्री भी है,इनकी पूजा से व्यक्ति को ज्ञान एवं सिद्धियों भी प्राप्त हो जाती है।

इस पावन अवसर पर विद्यालय में श्रीमती प्रभा सिंघवी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री हीरालाल प्रजापति अध्यक्ष मानव जीव दया समिति बालोतरा, श्रीमती नैना देवी सालेचा उपाध्यक्ष इन्हर व्हील क्लब बालोतरा,श्री अशोक जी मंडोत उद्योग पति बायतु, श्री दौलतराज सिंघवी उद्योग पति, बालोतरा की गरिमामई उपस्थिति रही। अतिथि स्वागत के पश्चात श्री गुरु कृपा वेद विद्यालय संस्था बायतु के प्रबंध समिति अध्यक्ष भवानी शंकर गौड़ ने स्वागत भाषण दिया तथा विद्यालय के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। प्रबन्ध समिति सचिव श्री दम्माराम गौड़ ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सम्पूर्ण जानकारी दी।

श्रीमती प्रभा सिंघवी ने अपनी ओर से समस्त बालकों एवं गुरु जनों के लिए कम्बल भेंट किये तथा आने वाली छब्बीस जनवरी के पावन अवसर के उपलक्ष्य में विद्यालय में बटुकों के लिए मिष्ठान की व्यवस्था की तथा इस अवसर अपने सम्बोधन में कहा कि यह विद्यालय बहुत विशेष है तथा भारतीय संस्कृति,संस्कारों एवं वेदों की ऋचाओं की सम्पूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को प्रदान करते हुए हमारी संस्कृति का सरंक्षण एवं पुष्ट करने का कार्य कर रही तथा हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपने को साकार कर रही है। इस अवसर पर श्रीमती प्रभा जी सिंघवी ने वेद विद्यालय संस्था बायतु के लिए भूमि खरीदने के तीन लाख रुपए सहयोग राशि की घोषणा भी की।

इस अवसर पर श्री हीरालाल जी प्रजापति, श्रीमती नैना देवी, श्री अशोक जी मंडोत आदि ने सम्बोधित करते हुए विद्यालय की शिक्षा पद्धति की सराहना की।

बालोतरा के भामाशाह श्री तनसुख जी रायचंद जी बागरेचा आसोतरा, प्रोप्राइटर मनपसंद मल्टी स्टोर बालोतरा की और से सभी साठ बटुकों के लिए जाकेट,गर्म टोपी एवं गुरु जनों के लिए ब्लेजर भेंट किये।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द कुमार गौड़ ने वेदों की जानकारी दी तथा बटुकों द्वारा चारों वेदों के मन्त्रों चार प्रस्तुत करवाये तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य जन, विद्यालय के आचार्य आदि की गरिमामई उपस्थिति रही।

सभी के लिए मंगलकामनाओं सहित-

भवानी शंकर गौड़

अध्यक्ष

श्री गुरु कृपा वेद विद्यालय संस्था बायतु।

ठाकुर जी बड़े ही दयालु है।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button