अलवरब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
लघु उद्योग भारती भिवाड़ी प्रथम इकाई की मासिक बैठक एवं एमएसएमई अवेयरनेस वर्कशॉप संपन्न

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भारत के अग्रणी औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती की भिवाड़ी प्रथम इकाई की मासिक बैठक एवं एमएसएमई अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन खंडेलवाल एजेंसीज़ के परिसर में सफलतापूर्वक किया गया।
बैठक की शुरुआत संगठन के सचिव सीए आर.के. गुप्ता द्वारा संगठन मंत्र के साथ की गई, तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों का स्व-परिचय सत्र आयोजित हुआ।
इकाई अध्यक्ष सरजीत यादव ने उद्योगों से जुड़े ज्वलंत विषयों जैसे प्रदूषण नियंत्रण, जीएसटी, सीएनजी पर वैट हटाने अथवा रिफंड, बिजली दरों एवं सोलर पावर नीतियों में व्याप्त विसंगतियों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही इन विषयों पर संबंधित विभागों से संवाद स्थापित करने हेतु प्रभारी सदस्यों के नाम भी तय किए गए।
रामप्रकाश जी ने राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में एयरोस्पेस एवं डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब विकसित करने की योजना पर प्रकाश डालते हुए भिवाड़ी क्षेत्र के उद्योगों को इसका अधिकतम लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों से उद्योगों की बेहतरी एवं Ease of Doing Business को बढ़ावा देने हेतु अपने सुझाव लिखित रूप में देने का आग्रह किया गया। साथ ही 8 फरवरी 2026 को अलवर में आयोजित होने जा रही टाइगर मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण एवं सहभागिता का आह्वान किया गया।
बैठक के दूसरे सत्र में जीएम, डीआईसीसी चंद्र प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में RAMP योजना के अंतर्गत एमएसएमई अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जयपुर से पधारे विशेषज्ञ आशीष पारीक एवं राजेश जी द्वारा पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इकाई उपाध्यक्ष डॉ. नितिन रस्तोगी ने लघु उद्योग भारती के LEAP पोर्टल के लाभों पर प्रकाश डालते हुए सदस्यों से अधिकाधिक पंजीकरण करने का आग्रह किया। वहीं जिला उद्योग अधिकारी श्रीमती किरण शर्मा ने राजस्थान सरकार की निर्यात नीति की महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम का समापन आपसी संवाद एवं स्वादिष्ट भोजन के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।
इस अवसर पर नीरज झालानी, अमित नहाटा, प्रवीण गर्ग, विनय शर्मा, संजय कालरा, सुदेश अग्रवाल, महावीर गुप्ता, आर.के. शर्मा, नितिन कोहली, डी.के. गर्ग, जिला संघ चालक विपिन चौधरी, एम.एल. शुक्ल, दिलीप महेश्वरी, अजीत सिंह यादव, राधेश्याम, नितिन गोयल, एस.के. शर्मा, धर्मबीर सिंह, सुरेन्द्र यादव, सुभाष यादव, रामकुमार, सुजीत सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, प्रकाश सैनी, विक्रम यादव, आकाश राव, प्रमोद कुमार, अमरपाल, धर्मवीर यादव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


