ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी के मशहूर चिकित्सक डा रुपसिंह गुर्जर का माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने कोटा में किया सम्मान

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी के मशहूर चिकित्सक डा रुपसिंह गुर्जर का माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी ने कोटा में किया सम्मान।
कोटा श्रीराम धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा आयोजित, सम्मान समारोह में देश के गण मान्य समाज सेवी चिकित्सकों का सम्मान श्री ओम बिरला जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। श्रीराम मंदिर समीति के अध्यक्ष डा सुधीर उपाध्याय,,कोटा विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष आई ऐ एस श्रीमती तिवारी,कोटा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती डा संगीता उपस्थित रहे।
रेडक्रास सोसायटी अलवर के सचिव डा रुपसिंह,, रक्तदान अभियान के लिए,,स्वयं द्वारा 54 बार रक्तदान करने के लिए,, रक्तदान पर पुस्तक ,, रक्तदान महादान,, लिखने के लिए ऐवं लाखों लोगों को सी पी आर,विधी के प्रशिक्षण के लिए,, चयनित किया गया।
डा रुपसिंह गुर्जर राजस्थान के अलावा,, स्थानीय भामाशाह,,आई एम ऐ कोटा के डा अशोक शारदा,,डा के श्रंगी,,डा बी एल गोचर को भी सम्मानित किया गया।
आई एम ऐ भिवाड़ी के अध्यक्ष डा अजय गोयल ने ऐवं रेडक्रास के चेयरमैन डा एस सी मित्तल ने बधाई प्रेषित की है

Subscribe to my channel


