देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थानरोज़गार

बीकानेर शहर जिला में “विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)” कार्यशाला संपन्न, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती व बसंत पंचमी भी मनाई गई

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

23 जनवरी 2026

बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में “विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण)” की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं बसंत पंचमी का कार्यक्रम भी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ आयोजित हुआ।

शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने “वी बी जी राम जी” योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत 125 दिनों की रोजगार गारंटी दी गई है। योजना में जल संरक्षण, विद्यालय भवन सहित स्थायी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही अनुसूचित जनजाति वर्ग को 25 दिन की अतिरिक्त रोजगार गारंटी का प्रावधान है। मजदूरी का भुगतान 7 दिवस के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के साथ विकास को नई गति देगी।

मीडिया संयोजक कमल गहलोत बताया कि “वी बी जी राम जी” योजना के जिला संयोजक राजेंद्र पंवार ने योजना के प्रभावी प्रचार-प्रसार हेतु मंडल संयोजकों एवं सहसंयोजकों के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की एवं जिला सहसंयोजक एडवोकेट सुनीता हटीला, सहसंयोजक मांगीलाल बिश्नोई एवं दीपक यादव ने भी विचार व्यक्त किए तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रेरक जीवनी पर प्रकाश डाला।

जिला उपाध्यक्ष दीपक पारीक ने मन की बात कार्यक्रम को लेकर अपने विचार रखे ।

कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री कौशल शर्मा ने किया।

कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल हर्ष, सरिता नाहटा, जिला मंत्री झमकू देवी, तरुण स्वामी, विनोद करोल, रामचंद्र सोनी, मंजूषा भास्कर, दिनेश चौहान, कपिल शर्मा, धर्मपाल डूडी, देवरूप सिंह, मुकेश सैनी, पुखराज स्वामी, रामकुमार व्यास, संदीप भोजक, संजय शर्मा, सुरेश छींपा, चोरूलाल सुथार, अजय खत्री, जेठमल नाहटा, मुकेश बन, सुमेश शर्मा, दिनेश सांखला, भारती अरोड़ा, यशी शर्मा, भानू आनंद, चांद शेखावत, बजरंग गहलोत, गगन भाटी, अनिल पांडे, दीपक व्यास, अशोक राजपुरोहित, रघुवर प्रजापत, शिवरतन आचार्य, अमरचंद वर्मा, जगदीश सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button