उत्तर प्रदेशधर्मबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
मांगने से प्रेम की धारा टूट जाती है
श्री बाबा झुंगीनाथ धाम में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा

बस्ती से वेदान्त सिंह।
बस्ती (वेदांत टाइम्स/बस्ती टाइम्स 24 न्यूज)। श्री बाबा झुंगीनाथ धाम में 7 दिवसीय सरस संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा एवं श्रीश्री विष्णु महायज्ञ और सन्त सम्मेलन में व्यासपीठ से कथा के तीसरे दिन कथा व्यास दामोदर दास जी महाराज ने कहा कि मांगने से प्रेम की धारा टूट जाती है। प्रभु से कुछ मत मांगो, ईश्वर को अपना ऋणी बनाओ। जिन हाथों से श्रीकृष्ण की सेवा न हो, जो हाथ परोपकार न करें वे हाथ शव के समान हैं। तन और मन को दण्ड दोगे तो पाप का क्षय होगा।
रास लीला का आध्यात्मिक रहस्य, उद्धव, गोपी संवाद, श्रीकृष्ण द्वारा दिया गया जीवन संदेश तथा भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के माध्यम से मोक्ष का मार्ग सहित अनेक विन्दुओं पर प्रकाश डालते हुये महात्मा जी ने कहा कि सत्य को समर्पित करने वाला ही सत्ता का अधिकारी है। सत्य स्वरूप परमात्मा के प्रति जब जीव का समर्पण होता है तभी कर्तव्य का ज्ञान होता है। महात्मा जी ने कलयुग के प्रवेश, धर्म के दुःखी होने, नारद के प्रयास और परमात्मा के अवतारों का विस्तार से वर्णन करते हुये कहा कि भागवत कथा के श्रवण से वासना की ग्रन्थियां टूटती है।
यज्ञाचार्य, मनोज पाण्डेय ने विधि विधान से पूजन अर्चन कराया। यज्ञ के आयोजक पं0 धु्रवचन्द्र पाठक व यज्ञ यजमान डी.एम.तिवारी (पूर्व नौसैनिक),उदय नारायण पाठक, उर्मिला त्रिपाठी, (मंदिर पुजारी) शीतला गोसाई, देवी प्रसाद गोस्वामी, सीता पाठक, रंजना पाठक , सुधांशु पाठक, अंकुर पाठक , शुभम् पाठक , भावेश पाण्डेय , माता बदल, उदय नारायण पाठक , महेंद्र पाठक , शानू पाठक, जगदम्बा पाण्डेय, सुधांशु पाठक, शुभम पाठक , रंजना पाठक , सीता पाठक , राघवेंद्र पाठक, गुरू प्रसाद गुप्ता व क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


