उत्तर प्रदेशफिरोजाबादब्रेकिंग न्यूज़
भाकियू भानु कार्यालय में 24 जनवरी को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट
फिरोजाबाद।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लक्ष्य अमर ठाकुर की सूचना के अनुसार, दिनांक 24 जनवरी 2026, शनिवार को प्रातः 10 बजे प्रदेश कार्यालय इमलिया उममरगढ़, जनपद फिरोजाबाद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर संगठन के समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं से समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ एवं सम्मानित स्वर्गीय ओम प्रताप सिंह भाई जी को विनम्र एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
संगठन की ओर से बताया गया कि स्वर्गीय ओम प्रताप सिंह भाई जी का योगदान संगठन के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। उनकी स्मृति में आयोजित इस सभा में उनके विचारों और संघर्षों को याद किया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Subscribe to my channel


