देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा ने माजीसा गौशाला में की सेवा, गायों को हरा चारा, लापसी व गर्म तिरपाल भेंट

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा।
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा रामसिन मूंगडा सर्किल स्थित माजीसा गौशाला परिसर में गौ सेवा का सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गौशाला में मौजूद गौ माताओं को हरा चारा, लापसी, पानी का टैंकर उपलब्ध कराया गया तथा सर्दी से बचाव के लिए गर्म तिरपाल भेंट किए गए।
इस सेवा कार्य के दौरान महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री ओम प्रकाश बांठिया ने बताया कि यह सेवा कार्य श्री हीरालाल प्रजापति की प्रेरणा से तथा श्री यादे जीव दया समिति के सौजन्य से संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि केंद्र अध्यक्ष श्री जवाहरलाल हुंडिया की ओर से गौ माताओं के लिए सर्दी से बचाव हेतु गर्म तिरपाल प्रदान किए गए। साथ ही गौशाला में सेवा करने वाले कर्मचारियों को ऊनी कोट व जैकेट भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में संरक्षक श्री पारसमल भंडारी ने मनपसंद मल्टी सेंटर तनसुख वागरेचा द्वारा ऊनी कपड़े प्रदान करने के सेवा कार्य को भी उल्लेखनीय बताया।
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र के चेयरमैन श्री जवाहरलाल हुंडिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष धर्मेश चोपड़ा, गवर्नर काउंसिल सदस्य जवेरीलाल मेहता, कोषाध्यक्ष महावीर बोकडिया, सह मंत्री हीरालाल प्रजापति, भंवरलाल भंडारी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने गौ सेवा को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया और समाज के अन्य लोगों से भी इस प्रकार के पुण्य कार्यों में आगे आने की अपील की।

Subscribe to my channel


