धर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र बालोतरा द्वारा अन्नपूर्णा रसोई घर में निशुल्क भोजन वितरण

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा:
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र बालोतरा द्वारा आज राजकीय नाहटा चिकित्सालय परिसर में संचालित अन्नपूर्णा रसोई घर में निशुल्क भोजन की व्यवस्था के साथ मिष्ठान, नमकीन, फल और फ्रूट का वितरण किया गया।
इस पुण्य कार्य में लालवानी परिवार ने जरूरतमंदों और अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए पूरे दिन का भोजन उपलब्ध करवाया। इस सेवा कार्य के दौरान समाज सेवा की भावना के तहत लोगों को पोषणयुक्त भोजन और आवश्यक वस्तुएँ वितरित की गई।
इस अवसर पर केंद्र अध्यक्ष अशोक चोपड़ा, सचिव सुरेश गोठी, संस्थापक सदस्य पवन नाहटा, ललित छाजेड़, उमाशंकर टिबरेवाल सहित अन्य सदस्यों ने सेवा कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई और जरूरतमंदों को भोजन वितरण में मदद की।
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र बालोतरा द्वारा नियमित रूप से ऐसे सामाजिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में सहयोग एवं मानवता की भावना को प्रोत्साहित किया जाता है।

Subscribe to my channel


