उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती में विशेष अभियान: सभी बूथों पर मतदाता सूची का हुआ सार्वजनिक पाठन, बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिक

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 18 जनवरी 2026।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में शनिवार को जनपद बस्ती के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा आलेख्य मतदाता सूची का सार्वजनिक रूप से पाठन कर नागरिकों को सुनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना एवं अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ना रहा।
इस अवसर पर सभी बूथों पर बीएलओ के पास पर्याप्त संख्या में फॉर्म-6, फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 उपलब्ध रहे, ताकि पात्र नागरिक मौके पर ही नाम जोड़ने, नाम हटाने अथवा संशोधन संबंधी आवेदन कर सकें। बड़ी संख्या में लोगों ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने नामों की जांच की और आवश्यक सुधार के लिए आवेदन भी किया।
कार्यक्रम की प्रभावी निगरानी एवं निरीक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। उन्होंने विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान सभी एसडीएम/ईआरओ, एईआरओ एवं सुपरवाइजर लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहे और पूरे अभियान पर नजर बनाए रहे। कार्यक्रम को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और कई बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ रही।
प्रशासन की इस पहल को लोगों ने सराहा और इसे लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
Subscribe to my channel


