अलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

भारतीय योग संस्थान 59‌ वां बसंत उत्सव व गणतंत्र दिवस

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

 बसंत उत्सव व गणतंत्र दिवस जिला प्रधान श्रीमती शीला चौहान मैडम के नेतृत्व मे ममता शर्मा व ज्योति ठाकुर, दिलीप ठाकुर, मेंटेनेंस और RWA टीम की अध्यक्षता मैं टेरा एलिगेंस में बड़े धूमधाम से किया गया।

केंद्र प्रमुख ममता शर्मा व उनकी योग टीम ने सभी के ऊपर पुष्प वर्षा कर सभी योग प्रेमियों का स्वागत किया

सोनू ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर सरस्वती वंदना व गायत्री मंत्र से की गई महिलाओं ने स्वागत ,देश भक्ति व बसंत उत्सव गीत के साथ-साथ सुंदर नृत्य भी किया

छोटे बच्चों ने भी नृत्य कर सभी का मन मोह लिया

अंत मैं शीला मैडम ने आसन ,प्राणायाम, ध्यान और खान-पान के

बारे में सभी को अवगत कराया की प्रातः योग और अच्छा खान-पान

हमारे जीवन को किस तरह बेहतर बनाता है। योग हमारे लिए क्यों जरूरी है और योग मंजरी हमें क्यों लेनी चाहिए इस पर चर्चा की तथा मैडम ने सभी का प्रोत्साहन बढ़ाया और सभी को दिल से धन्यवाद दिया। समस्त टेरा योग टीम ने मिलकर सभी कार्यकर्ताओं को कलम स्वरूप भेट दी। छोटे बच्चों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सभी सदस्यों की भागीदारी, उत्साह और लगन ने कार्यक्रम को सफल बनाया। ईश्वर की कृपा से शीला मैडम द्वारा बोया गया योग बीज शाखाओं के रूप में फैल रहा है। यह कार्य अद्भुत, अतुल्य व अविस्मरणीय है। इस कर्मठ कार्य के लिए सभी पुरुष ,महिला व बच्चों की तरफ से शीला मैडम का तहे दिल से धन्यवाद 🙏🏻।

🍀जियो और जीवन दो 🍀

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button