देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत की दो दिवसीय बैठक संपन्न, आनंद गुप्ता बने महानगर सह मंत्री

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर। विश्व हिंदू परिषद, जोधपुर प्रांत की दो दिवसीय महत्वपूर्ण प्रांतीय बैठक 16 एवं 17 जनवरी 2026 को तपोभूमि मां जसोल के धाम स्थित जैन तेरापंथ भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन की केंद्रीय बैठक में लिए गए निर्णयों को प्रांत स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने संगठनात्मक विस्तार को आगे बढ़ाते हुए बीकानेर निवासी आनंद गुप्ता को विश्व हिंदू परिषद का महानगर सह मंत्री नियुक्त किए जाने की घोषणा की। इस नियुक्ति को संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों को संगठन की अनुशासित कार्यप्रणाली के अनुरूप संचालित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया, ताकि संगठन की जड़ें समाज में और अधिक मजबूत हो सकें।
आनंद गुप्ता को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाने पर विभाग मंत्री विनोद सेन, महानगर मंत्री राजेंद्र जी सोनी, महानगर सत्संग प्रमुख अशोक जी सेन, बजरंग दल जिला संयोजक बजरंग जी तंवर सहित संगठन के अनेक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
इस अवसर पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन जी प्रजापत, प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी पटेल, प्रांत अध्यक्ष राम जी गोयल सहित प्रांत के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


