उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
जनपद बस्ती में मतदाता सूची का सार्वजनिक पाठन, डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती, 18 जनवरी 2026 (सू.वि.)।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में रविवार को जनपद बस्ती के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा आलेख्य मतदाता सूची का सार्वजनिक पाठन कर नागरिकों को सुनाया गया।
इस दौरान प्रत्येक बूथ पर फॉर्म–6, 7 एवं 8 पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहे, ताकि पात्र नागरिक अपने नाम जुड़वाने, नाम हटवाने अथवा किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु आवेदन कर सकें।
कार्यक्रम की निगरानी एवं समीक्षा के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना ने तहसील बस्ती सदर क्षेत्र अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय खुटहन एवं कम्पोजिट विद्यालय बकैनियादीप में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों, बीएलओ तथा नागरिकों से बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता एवं समयबद्ध तरीके से किया जाए, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रह जाए।

Subscribe to my channel


