जयपुरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जयपुर: मीणा दम्पती करेंगे 6 बेटियों का कन्यादान

सर्व समाज विवाह सम्मेलन – 23 जनवरी 2026

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

जयपुर: मीणा दम्पती करेंगे 6 बेटियों का कन्यादान

सर्व समाज विवाह सम्मेलन – 23 जनवरी 2026

श्री कल्याण घणी डिग्गी महाराज के आशीर्वाद और कल्याण घणी सर्व-धर्म सेवा फाउंडेशन एवं अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के संयुक्त तत्वाधान में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सर्व समाज विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इस वर्ष 6 बेटियों का प्राणिग्रहण संस्कार धौलुराम मीणा एवं धर्म-पत्नि सजना मीणा के हाथों संपन्न होगा। यह कार्यक्रम गरीब परिवारों की बेटियों के जीवन में उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।

कार्यक्रम संयोजक प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि यह आयोजन केवल विवाह का अवसर नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, सेवा और संस्कार का प्रेरक संदेश भी प्रस्तुत करता है। मंच के संयोजक एडवोकेट कुलदीप प्रसाद शर्मा ने कहा कि मीणा दम्पति द्वारा किए जाने वाला यह कन्यादान समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

आयोजन में विभिन्न समाजों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी, जो नव-दम्पतियों को वैदिक परंपरा अनुसार आशीर्वाद देंगे और उन्हें घर गृहस्थी का आवश्यक सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

इस ऐतिहासिक और पुण्य आयोजन में समाज के प्रत्येक सदस्य को सहभागी बनकर सामाजिक समरसता के संदेश को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button