बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
शहरी चकगर्बी विकास संघर्ष समिति की बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार, पदाधिकारियों का निर्वाचन

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर।
दिनांक 18 जनवरी 2026 को शहरी चकगर्बी विकास संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सेंट जॉन उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में आयोजित की गई। बैठक में चकगर्बी क्षेत्र की सभी कॉलोनियों के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री विजय सिंह शेखावत ने की। इस अवसर पर संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार करने के उद्देश्य से चकगर्बी कॉलोनीवासियों की सहमति से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। चुनाव में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों के नाम प्रस्तावित किए गए तथा अधिक बहुमत प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया।
निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं—
जिला अध्यक्ष: श्री विजय सिंह शेखावत
जिला उपाध्यक्ष: श्री हरि सिंह बड़गुर्जर
जिला उपाध्यक्ष: श्री गोपाल सिंह राजपुरोहित
जिला उपाध्यक्ष: श्री विमल कुमार स्वामी
जिला महासचिव: श्री सहीराम बिश्नोई
जिला सचिव: श्री भीयाराम कुकणा
जिला सचिव: श्री बुलाकी खां भुट्टा
जिला सचिव: श्री चंदन मुखिया
कोषाध्यक्ष: श्री सुजीत पाण्डे
जिला संगठन मंत्री: श्री अभिषेक सिंह शेखावत
कार्यकारिणी सदस्य—
श्री शिशपाल सिंह, श्री गोविन्द सिंह, श्री अर्जुन सिंह, श्री विशाल सिंह, श्री किशोर तंवर, श्री प्रवेश रावत, श्री रामाशीष सैनी, श्री बालकिशन बिश्नोई, श्री वीरेंद्र सिंह राठौड़, श्री राजवीर सिंह राठौड़, श्री रविन्द्र सिंह राठौड़, श्री विनोद सिंह शेखावत, श्री अशोक कुमार एवं श्री रघुनाथ प्रजापत।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शहरी चकगर्बी क्षेत्र की कॉलोनियों के विकास, मूलभूत सुविधाओं की मांग तथा क्षेत्र को शहरी सीमा में शामिल कराने के लिए समिति संगठित रूप से संघर्ष करेगी। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और नवगठित कार्यकारिणी को सभी उपस्थित नागरिकों ने शुभकामनाएं दीं।

Subscribe to my channel


