देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

बीकानेर: मानव चेतना जागृति प्रन्यास द्वारा नंदी गाय व बछड़ों को 2300 किलो सब्जियों का प्रसाद, 108 हनुमान चालीसा का पाठ

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

बीकानेर। मानव चेतना जागृति प्रन्यास के तत्वावधान में बीकानेर के बहुआयामी समग्र विकास एवं कल्याण हेतु लिए गए पांच संकल्पों की पूर्ति की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए आज नगर निगम के कांजी हाउस में स्थित नंदी गाय एवं बछड़ों के लिए लगभग 2300 किलो सब्जियां प्रसाद स्वरूप अर्पित की गईं।

इस अवसर पर 108 हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ श्री लीलाधर खत्री के संयोजन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गायत्री देवी जोशी, समाजसेवी श्रीमती रितु मित्तल, पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, श्री यशपाल गहलोत, श्री लीलाधर जी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने योगदान दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं श्री यशपाल गहलोत ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बंदी नंदियों को स्वतंत्र विचरण दिलाने हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान कांजी हाउस के संचालक श्री दीपक सोलंकी ने मांग रखी कि वहां घास उगाने की व्यवस्था की जाए तथा नंदियों को खुले वातावरण में विचरण करने की सुविधा दी जाए, क्योंकि जीव मात्र का स्वभाव स्वतंत्रता है और उन्हें परकोटे में बंद रखना हिंसा के समान है।

कार्यक्रम में सनातन धर्म मर्मज्ञ श्री युगल नारायण रंगा, संगीतकार श्री दामोदर तंवर, श्री सिद्धार्थ जोशी, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, कर्मचारी नेता श्री कमलनाथ आचार्य, गिरजा शंकर आचार्य, श्री नवरत्न जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रभा किराडू ने भी हनुमान चालीसा का पाठ कर बेजुबान पशुओं को कष्ट न देने की प्रार्थना की।

मानव चेतना की ओर से श्री विजय कपूर ने सभी का आभार व्यक्त किया, वहीं आचार्य राजेंद्र जोशी ने बीकानेर को सकारात्मक दिशा में जोड़ने हेतु पांच प्रमुख विषयों पर ऊर्जा केंद्रित करने की प्रार्थना की।

उल्लेखनीय है कि मई 2025 में परम पूज्य स्वामी विमर्शनंद जी ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ इस स्थान का निरीक्षण किया था और नंदी महाराज की दुर्दशा को देखा था। तभी से लगातार धर्म और कर्म का यह यज्ञ चल रहा है, जिसका उद्देश्य नंदी महाराज को भयमुक्त जीवन प्रदान करना है।

बीकानेर के धर्म स्वरूप परम पूज्य जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) भी इस अभियान से जुड़े हैं। उन्होंने इस अभियान से संबंधित पोस्ट का विमोचन किया तथा बताया कि आगामी कार्यक्रम गायत्री भवन में आयोजित किए जाएंगे।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button