खेलब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

भूषण के शानदार 52 रनों से भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब 4 विकेट से मैच जीता

मैन ऑफ द मैच भूषण, बेस्ट बल्लेबाज निशांत राव, बेस्ट गेंदबाज चेतन बने

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान और मानव मंगल विकास समिति के सदस्यों द्वारा भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब और पैंथर 11 की क्रिक्रेट टीमों में 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार सुबह ए वी एस क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड माहेश्वरी नजदीक भिवाड़ी मोड़ पर किया गया! ग्राउंड के संचालक अनूप यादव ने बताया कि पैंथर 11 क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन बनाए, जिसमें उनके बल्लेबाज निशांत राव ने नाबाद 66 रन, कप्तान अंकित अग्रवाल ने 35 रन, नीरज मेहरा ने 26 रन, निशांत शर्मा ने 12 रन और बृजेश ने 10 रन बनाए, भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब क्रिक्रेट टीम के गेंदबाज चेतन ने 3 विकेट, हरफनमौला खिलाड़ी सतपाल यादव और रविंद्र ने 2-2 विकेट और राकेश कुमार ने एक विकेट लिया! इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब की क्रिकेट टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीता जिसमें भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के बल्लेबाज भूषण ने शानदार 52 रन, राकेश कुमार ने नाबाद 27 रन, लव खन्ना ने 24 रन, कप्तान दिनेश बेदी ने 23 रन और मिंटो दायमा ने नाबाद 16 रन बनाए और पैंथर 11 क्रिकेट टीम के गेंदबाज अमन बिधूड़ी और निशांत राव ने 2-2 विकेट, निशांत शर्मा और पूर्व पार्षद नंदू ने 1-1 विकेट हासिल किया! भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के भूषण को मैन ऑफ द मैच, पैंथर 11 के निशांत राव को बेस्ट बल्लेबाज और भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के चेतन को बेस्ट गेंदबाज का अवार्ड मिला! भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान एवं मानव मंगल विकास समिति के सदस्यों द्वारा सभी खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट दी गई! इस मौके पर दिनेश बेदी, पोरस सिंह, लव खन्ना, पूर्व पार्षद नंदू, डॉक्टर जितिन ठक्कर, धर्मेंद्र शर्मा, निशांत शर्मा, नीरज मेहरा, अंकित अग्रवाल, रविंद्र, धीरज, चेतन, सतपाल यादव, भूषण, राकेश, मिंटू, अरुण भूटानी, वीनू राज, बृजेश, अमन और भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान, पंजाबी सभा सोसायटी और मानव मंगल विकास समिति के सदस्य एवम ए वी एस क्रिकेट अकैडमी कई खिलाड़ी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे!

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button