बीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक एवं रैली आयोजित, लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

नोखा

आज नोखा स्थित डूडी हाउस में कांग्रेस पार्टी की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी पंचायतीराज चुनावों को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुँचकर नोखा विधायक श्रीमती सुशीला रामेश्वर डूडी के नेतृत्व में SIR के माध्यम से वोट काटने एवं नरेगा बचाओ के मुद्दे को लेकर उपखण्ड अधिकारी को माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

बैठक को संबोधित करते हुए नोखा विधायक श्रीमती सुशीला रामेश्वर डूडी ने कहा कि स्वर्गीय श्री जेठाराम जी एवं श्री रामेश्वर डूडी जी ने किसान कौम और नोखा की आम अवाम के लिए जो सेवा और संघर्ष किया, उन्हीं के पदचिह्नों पर चलकर वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और आगामी पंचायतीराज चुनावों में एकजुट होकर कांग्रेस का प्रधान एवं प्रमुख बनाना हम सबका लक्ष्य है।

देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बिशनाराम सियाग ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब और मजदूर वर्ग के साथ कुठाराघात कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा नरेगा को कमजोर करने और SIR के नाम पर मतदाताओं के वोट काटने का प्रयास लोकतंत्र की मूल भावना पर हमला है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।

जिला प्रमुख श्री मोडाराम मेघवाल ने कहा कि स्वर्गीय श्री रामेश्वर डूडी के बाद यह पहला पंचायतीराज चुनाव है। हम सभी को एकजुट होकर कांग्रेस को विजय दिलानी है, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर संगठन प्रभारी नोखा श्री रामदेव पूनिया, पूर्व शहर अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन हनुमान पिंचा, पूर्व सरपंच व जिला परिषद सदस्य भैरूलाल मंडा, NSUI जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा, रायसर सरपंच शायरसिंह, पूर्व प्रधान पाँचू भंवरलाल गोरछिया, केवीएसएस नोखा अध्यक्ष जेठाराम गोदारा, कांग्रेस नेता देवीलाल परिहार, सरपंच भियाराम मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता रावतराम मेघवाल, पूर्व सरपंच रामलाल बिश्नोई, किसान नेता दीपाराम केडली सरपंच पवन नाई सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन मुरली गोदारा ने किया, वहीं देहात कांग्रेस अध्यक्ष रामनिवास तरड़ एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन लीलड़ ने आभार व्यक्त किया एवं जानकारी दी ।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button