जम्मू कश्मीरपुंछब्रेकिंग न्यूज़
लोरन पुलिस ने गुमशुदा महिला को खोजकर सुरक्षित घर पहुंचाया

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ, 15 जनवरी 2026
पुलिस थाना लोरन ने एक गुमशुदा महिला को सफलता पूर्वक खोजा और सभी कानूनी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद उसे उसके वैध वारिसों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मिसेज़ शज़िया अख्तर, पुत्री वली मोहम्मद, जाति मलिक, निवासी लोहि बेल्ला, तहसील मंडी, के लापता होने की सूचना 01 नवंबर 2025 को पुलिस थाना लोरन में दी गई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी ने गुमशुदा महिला को खोजने के लिए निरंतर प्रयास शुरू किए। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप आज महिला को खोजने में सफलता मिली। महिला का बयान कानूनी प्रक्रिया के अनुसार दर्ज किया गया।
सभी कानूनी औपचारिकताओं और सत्यापन के पूरा होने के बाद मिसेज़ शज़िया अख्तर को उनके वैध वारिसों के सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही गुमशुदगी की रिपोर्ट को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है।
पुंछ जिला पुलिस जनता की सुरक्षा और सहयोग के प्रति प्रतिबद्ध है और हर परिस्थिति में नागरिकों की सहायता के लिए तत्पर रहती है।

Subscribe to my channel


