अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखीमपुर खीरी

खीरी: थाना मितौली पुलिस ने 3 वांछित अपराधियों को बड़ी बरामदगी के साथ किया गिरफ्तार

 

रिपोर्ट: डॉक्टर संजय कुमार पांडेय, स्टेट हेड उत्तर प्रदेश | मोबाइल: 7376326175

जनपद खीरी, दिनांक 15.01.2026

ख़ीरी जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मितौली पुलिस ने तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 03 वेल्चा लोहे के, 01 लोहे का काटने का कटर कैची नुमा, 02 टॉर्च, 01 तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 02 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर और नाजायज व चोरी के 1,57,000/- रुपये बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अपराधियों का विवरण:

गेदनलाल उर्फ गैदा उर्फ सागर वधिक, पुत्र मुलायम मारवाड़ी, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम ईशापुर, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर।

रामपाल, पुत्र हेमराज, उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी मिल्खिया, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर।

मन्नू गिरी, पुत्र राम जीवन गिरी, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी ग्राम धनसेन नगर फतेहनगर, थाना मछरेहटा, जनपद सीतापुर।

गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास:

गेदनलाल और अन्य अपराधियों के खिलाफ वाराणसी, बस्ती, लखनऊ और खीरी जिलों में कई मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें हत्या प्रयास, चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट उल्लंघन, गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।

पुलिस टीम जिसने कार्रवाई की:

थाना मितौली और नीमगांव पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में शामिल हैं: प्र0नि0 महेश पाठक, उ0नि0 जयकृष्ण तिवारी, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 सिद्धान्त पंवार, हे0का0 होरी लाल, हे0का0 करूणेश वर्मा, का0 ऋषभ सिंह, का0 सुगम सिंह, हे0का0 राजेश मिश्रा, का0 राजीव सिंह, का0 अनुज कुमार, का0 चमन कुमार, हे0का0 सुशील पटेल, का0 भूपेन्द्र कुमार।

पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूरी कर उन्हें अदालत में पेश किया गया है।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button