देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
मकर संक्रांति पर घायल पक्षियों के लिए निःशुल्क उपचार शिविर, 20 पक्षियों की बचाई गई जान

मकर संक्रांति पर घायल पक्षियों के लिए निःशुल्क उपचार शिविर, 20 पक्षियों की बचाई गई जान
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर डॉ. लालचंद जाट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी घायल एवं पतंग की डोर से जख्मी हुए पक्षियों के उपचार के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह सराहनीय कार्य डॉ. लालचंद जाट पिछले 3-4 वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं।
इस वर्ष आयोजित शिविर में लगभग 15 से 20 घायल पक्षियों की जान बचाई गई, जिनका समय पर उपचार कर उन्हें नया जीवन दिया गया।
इस सेवा कार्य में डॉ. लालचंद जाट की टीम का विशेष योगदान रहा, जिसमें
राजेश चौधरी, खुशीराम चौधरी, धर्मराज जाट, सूरज जाट, आशाराम गुर्जर, आज़ाद गुर्जर, पंकज, विशाल, अंकित, राजेंद्र मीना, अनिशा एवं नीतू शामिल रहे।
डॉ. लालचंद जाट ने इस अवसर पर आमजन से अपील करते हुए कहा कि
“पतंगबाजी करते समय बेजुबान पक्षियों का विशेष ध्यान रखें और चाइनीज़ मांझे का उपयोग बिल्कुल न करें, क्योंकि इससे सबसे ज्यादा पक्षी घायल होते हैं और उनकी जान तक चली जाती है।”
उन्होंने बताया कि उनकी टीम गर्मियों के मौसम में भी जगह-जगह परिंडे (पानी के पात्र) लगाकर लोगों को पक्षियों के संरक्षण का संदेश देती है और “सेव बर्ड्स” अभियान के तहत लगातार जागरूकता फैलाती है।
क्षेत्र में डॉ. लालचंद जाट और उनकी टीम द्वारा किए जा रहे इस मानवीय और संवेदनशील कार्य की हर ओर सराहना की जा रही है।

Subscribe to my channel


