ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

भिवाड़ी में बी.एस. इंडस्ट्रीज में भीषण आग

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी।

भिवाड़ी के चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार को एक कंपनी में अज्ञात कारणों के चलते एल्यूमीनियम की सिल्ली निर्माण करने वाली बी.एस. इंडस्ट्रीज (प्लॉट संख्या H-590) में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पूरे नहीं थे, जिसके चलते आग तेजी से फैलने लगी ।

आग लगने की सूचना सुबह ठीक 11 बजकर 38 मिनट पर रीको फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग की इस तत्परता से एक बड़ा औद्योगिक हादसा टल गया। यदि समय रहते फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती, तो आग आसपास स्थित अन्य फैक्ट्रियों तक फैल सकती थी, जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान के साथ जनहानि की भी आशंका बनी हुई थी। बी.एस. इंडस्ट्रीज बिना तय मानकों और आवश्यक अनुमति के संचालित की जा रही थी।

फिलहाल फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह आग पर काबू पा लिया है और राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि प्रशासन और संबंधित विभागों से मांग की जा रही है।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button