धर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र, बालोतरा ने मकर संक्रांति पर समाज सेवा का किया प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा: महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र, बालोतरा के सदस्यों ने आज वंदे भारत पार्क में सर्दी और ठंड से राहत देने के लिए गरीब और जरूरतमंद पुरुषों एवं महिलाओं में कंबल, ब्लैंकेट, गाजर और मूला तिल-गुड़ का वितरण किया। यह सेवा कार्य मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर श्रीमती कमला देवी, स्व. श्री देवी चंद जी लुनिया परिवार की ओर से भेंट स्वरूप किया गया।
केंद्र सचिव वीर सुरेश कुमार गोठी ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्थापक संरक्षक वीर पवन कुमार नाहटा, प्रेसिडेंट वीर अशोक कुमार चोपड़ा, सदस्य सतीश लुनिया, संपत बालर, ललित छाजेड़ सहित अन्य वीर सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संरक्षक पवन नाहटा, अध्यक्ष अशोक चोपड़ा और सभी सदस्यों ने लुनिया परिवार को धन्यवाद प्रेषित किया और उनके द्वारा समाज सेवा में योगदान की सराहना की।
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान केंद्र, बालोतरा के पदाधिकारी:
अध्यक्ष: वीर अशोक कुमार चोपड़ा
सचिव: वीर सुरेश कुमार गोठी
कोषाध्यक्ष: वीर राजेश कुमार बांठिया
केंद्र द्वारा आयोजित यह सामाजिक कार्यक्रम समाज में मानवता और सेवा भावना को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
Subscribe to my channel


