देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

जसोल: मकर संक्रांति पर अधिकारियों को भेंट किए गए अणुव्रत कैलेंडर 2026

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

जसोल, 14 जनवरी 2026।

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अणुव्रत अनुशास्ता के इंगितानुसार एवं अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशन में अणुव्रत समिति जसोल द्वारा नव वर्ष 2026 के अणुव्रत कैलेंडर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भेंट किए गए।

इस अवसर पर नवगठित नगर पालिका जसोल के प्रथम अधिशासी अधिकारी (EO) श्री जयप्रकाश डऊकिया को अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर, जीवन विज्ञान साहित्य एवं वर्ष 2026 का अणुव्रत कैलेंडर सप्रेम भेंट किया गया। साथ ही कार्यालय स्टाफ को नशामुक्त जीवन, सद्भावना और अणुव्रत जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी गई।

इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक श्री ओमप्रकाश हंस, सहायक कर्मचारी भंवराराम देवासी, कंप्यूटर ऑपरेटर ललित प्रजापत, मुकनसिंह, भेराराम, मदनसिंह सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।

इसके पश्चात जसोल बस स्टैंड स्थित राजकीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में सीएमएचओ श्री वंकाराम चौधरी एवं चिकित्सक श्री विक्रम सिंह राजपुरोहित को भी अणुव्रत दुपट्टा, जीवन विज्ञान साहित्य एवं वर्ष 2026 का कैलेंडर भेंट किया गया तथा अपने कार्यालय में लगाने का निवेदन किया गया।

इसी क्रम में डॉ. मदनलाल खारवाल के निजी चिकित्सालय तथा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी श्री रामकिशोर शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विमला देवी शर्मा को भी अणुव्रत दुपट्टा, साहित्य एवं कैलेंडर भेंट किए गए। इस दौरान चिकित्सकों से आग्रह किया गया कि वे अपने पास आने वाले रोगियों को नशा न करने की सख्त सलाह दें और समझाएं कि नशा नाश का द्वार, बीमारियों का घर, झगड़ों की जड़ और बर्बादी का अड्डा होता है, इसलिए नशे को ना कहें।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अणुव्रत समिति के वर्तमान अध्यक्ष श्री महावीरचंद सालेचा एवं निवर्तमान अध्यक्ष श्री पारसमल गोलेछा की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में श्री देवराज बोकड़िया, श्री बाबूलाल छाजेड़, श्री जसराज चोपड़ा की विशेष उपस्थिति रही, जबकि सफल संचालन अणुव्रत मंत्री श्री सफरूखान ने किया।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button