ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थानव्यापार

ग्रेटर भिवाड़ी के उद्योगों को बड़ी राहत का भरोसा, दो साल में होंगे स्थायी समाधान: भूपेन्द्र यादव

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी। अलवर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने भिवाड़ी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (BIIA) के मंच से ग्रेटर भिवाड़ी क्षेत्र के उद्योगों को बड़ी राहत का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार क्षेत्र की सभी प्रमुख अवसंरचना समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आगामी दो वर्षों में चरणबद्ध तरीके से इनका स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर BIIA के अध्यक्ष प्रवीण लाम्बा ने मंत्री भूपेन्द्र यादव को एक विस्तृत प्रतिवेदन सौंपा, जिसमें क्षेत्र से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। प्रतिवेदन में केहरानी–चोपांकी क्षेत्र में KGTA (SPV) की कार्यप्रणाली में असंतोष, CETP (कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) परियोजना में हो रही अत्यधिक देरी और CETP एवं डंपिंग यार्ड के संचालन में पारदर्शिता की कमी जैसे अहम मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए।

उद्योग संगठन ने बताया कि इन समस्याओं के कारण न केवल पर्यावरण संरक्षण प्रभावित हो रहा है, बल्कि क्षेत्र में निवेश और औद्योगिक विकास की गति भी धीमी पड़ रही है।

इसके अलावा बैठक में विद्युत आपूर्ति और JVVNL से जुड़ी समस्याएं, RIDCOR के अंतर्गत होंडा चौक–खुश्केड़ा मार्ग पर अतिक्रमण और टोल शिफ्टिंग में हो रही देरी, तथा औद्योगिक व शहरी अवसंरचना की बदहाल स्थिति का मुद्दा भी उठाया गया।

उद्योगपतियों ने ESIC अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी, सार्वजनिक परिवहन की अपर्याप्त सुविधा, GST दरों के युक्तिकरण, रीक्रिएशन क्लब की स्थापना और उद्योगों के लिए सुगम कारोबारी माहौल उपलब्ध कराने जैसे विषयों पर भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया।

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से ग्रेटर भिवाड़ी क्षेत्र की औद्योगिक और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध और स्थायी समाधान किया जाएगा।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button