उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती में 24 घंटे सक्रिय रहेगा वन अग्नि नियंत्रण कक्ष, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती।
जनपद बस्ती में बढ़ते वनाग्नि के खतरे को देखते हुए प्रभागीय कार्यालय बस्ती में वन अग्नि नियंत्रण कक्ष की स्थापना तत्काल प्रभाव से कर दी गई है। यह जानकारी प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, वन प्रभाग बस्ती डॉ. शिरीन ने दी।
उन्होंने बताया कि यह वन अग्नि नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहेगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। आमजन वन में आग लगने की सूचना देने के लिए दूरभाष नंबर 9454085996 पर संपर्क कर सकते हैं।
वन अग्नि नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यूटी 8-8 घंटे की शिफ्ट में लगाई गई है। इसमें:
सर्वेयर शक्ति मिश्रा,
माली/चौकीदार राम ललित,
चौकीदार रामचन्द्र
को तैनात किया गया है।
वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वन क्षेत्र में आग की कोई भी सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके और पर्यावरण व वन संपदा की रक्षा की जा सके।
Subscribe to my channel


