अलवरधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
लावारिस शव का किया सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
तिजारा क्षेत्र के जलालपुर गांव में मिले एक अज्ञात शव का नगर परिषद के सहयोग से फिरोजपुर झिरका रोड स्थित मोक्ष धाम में महाराज श्री भर्तृहरि धर्मार्थ विकास संस्थान ने विधिवत अंतिम संस्कार कराया। ‘लावारिस शव’ शब्द सुनते ही मन व्यथित हो उठता है, लेकिन तिजारा में महाराज श्री भर्तृहरि धर्मार्थ विकास संस्थान वर्षों से ऐसे शवों की वारिस बनकर सेवा कर रही है। संस्था के सदस्य किसी भी लावारिस शव का अंतिम संस्कार उसी श्रद्धा और मर्यादा से करते हैं, जैसे परिवार अपने प्रियजन का करता है। संस्थान ने कोरोना काल में भी निरंतर सेवा करते हुए समाजसेवा की अनुकरणीय मिसाल पेश की थी। संस्थान के उपाध्यक्ष देशपाल यादव ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से यह सेवा कार्य कर रही है और आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर दीपक चंदेला सरपंच, परमानंद लंबरदार, विक्रम सिंह गुर्जर, सुभाष सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


