जयपुरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानव्यापारशिक्षा
कांटा चौराहा, झोटवाड़ा में शेखावटी लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन, छात्रों को मिलेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की मजबूत तैयारी की सुविधा

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
जयपुर (झोटवाड़ा)।
आज मेन कांटा चौराहा, झोटवाड़ा में शेखावटी लाइब्रेरी के उद्घाटन का गौरवपूर्ण अवसर संपन्न हुआ। यह लाइब्रेरी शिक्षा, ज्ञान और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक सशक्त माध्यम बनकर उनके सपनों को नई उड़ान देगी।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ जी, श्रीमती दुर्गेशनन्दनी जी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों के लिए अध्ययन की बेहतर सुविधाएं अत्यंत आवश्यक हैं और शेखावटी लाइब्रेरी इस दिशा में एक सराहनीय एवं दूरदर्शी पहल है। यह लाइब्रेरी युवाओं को शांत वातावरण में अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी।
आयोजकों एवं सहयोगकर्ताओं के इस सराहनीय प्रयास की सभी ने प्रशंसा की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान किया गया तथा उनके द्वारा दिए गए मान-सम्मान के लिए आयोजकों ने हृदय से आभार व्यक्त किया।
यह लाइब्रेरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का एक नया केंद्र बनकर उभरेगी और निश्चित रूप से आने वाले समय में कई सफल प्रतिभाओं का निर्माण करेगी।

Subscribe to my channel


