ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान

भिवाड़ी उद्योगों की सुरक्षा पर बड़ा मंथन, जयपुर रेंज आईजी ने बढ़ाई पुलिस नफरी का दिया भरोसा।

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा

 

भिवाड़ी, 13 जनवरी।

भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर मंगलवार को एक अहम पहल देखने को मिली। भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) के अध्यक्ष चौ. जसबीर सिंह राणा एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने जयपुर में जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राघवेंद्र सुहासा से मुलाकात कर औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया।

बीएमए प्रतिनिधिमंडल ने आईजी को बताया कि भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में शामिल है, जहां हजारों उद्योग संचालित हैं और लाखों श्रमिक कार्यरत हैं। इसके बावजूद क्षेत्र में पुलिस संसाधनों की कमी, साइबर ठगी की बढ़ती घटनाएं, चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियां उद्योगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। बीएमए ने मांग की कि औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस बल, गश्त और तकनीकी संसाधनों में वृद्धि की जाए, ताकि उद्योगों को सुरक्षित माहौल मिल सके।

मुलाकात के दौरान भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उपायों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जयपुर रेंज आईजी राघवेंद्र सुहासा ने आश्वासन दिया कि भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में शीघ्र ही पुलिस नफरी बढ़ाई जाएगी तथा सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने उद्योगपतियों से भी अपील की कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में भागीदार बनें।

आईजी ने विशेष रूप से साइबर ठगी के मामलों को लेकर उद्योगपतियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में सामने आ रही कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द प्रभावी निवारण किया जाएगा। यह बैठक उद्योग और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button