उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
वर्तमान में सहभोज को सहज भोज बनाने की जरूरत-रमेश

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हर्रैया कस्बे के एक धर्मशाला में मंगलवार को सामाजिक समरसता सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि जाति, वर्ग और भौतिक भेदों को समाप्त कर सामाजिक सौहार्द को मजबूत करना वर्तमान समय की आवश्यकता है। कहा कि समरसता वास्तव में तभी सार्थक साबित होगी जब शत प्रतिशत भेदभाव समाज से खत्म हो सके। जब समाज से भेदभाव खत्म होगा हम एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तभी एक गौरवशाली राष्ट्र का निर्माण होगा। कहा कि बिना सामाजिक समरसता के एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र की कल्पना संभव नही है। कहा कि यह आवश्यक है कि भेदभाव मिटाकर हम एक दूसरे के घर जाएं और साथ में भोजन करें। सह भोज को सहज भोज बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संघ चालक रामतीरथ चौरसिया ने किया।
इस अवसर पर जिला प्रचारक राघवेन्द्र, जिला कार्यवाह संतोष,।सह जिला कार्यवाह प्रमोद, दीपांशु सिंह, शक्तिदीप पाठक, विमलेन्द्र सिंह, अतुल तिवारी, विवेक सिंह, राकेश सिंह नगर कार्यवाह, विकास कान्त पाण्डेय, विशाल कान्त पाण्डेय, प्रवीन सिंह, विनय सिंह, राजेश द्विवेदी, संतोष केसरवानी, गिरजेश सिंह, कुंवर आनंद सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, चिन्मय राय, शिवचरन जयसवाल, योगेश सिंह, विपुल, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


