उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम किया गया आयोजित

BJP MLA Sanjeev Agarwal from Cantt constituency organized a community meal program for BJP workers, which included a shared meal of khichdi.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

बरेली…भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन पार्क रामपुर गार्डन में कैंट विधानसभा के कालीबाड़ी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ता खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर कैंट विधायक ने सभी कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा सभी पदाधिकारी नए वोट बनाने का कार्य करें और ज्यादा से ज्यादा वोट बनाने के लिए लोगों को जागरूक करें जगह-जगह कैंप लगाए और किसी का भी वोट बनने से वंचित न रह जाए।

इसलिए पदाधिकारी गण और कार्यकर्ता जी जान से इस अभियान में जुड़ जाए उन्होंने लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई दी और सभी कार्यकर्ताओं के साथ खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में मौजूद रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदयाल जी के द्वारा की गई तथा मंच का संचालन प्रभु दयाल लोधी ने किया। कैट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम के अध्यक्ष रामदयाल को पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया।

केंट विधायक ने अपने उद्बोधन ने सभी को मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के पावन पर की उपस्थिति सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में सभी के साथ मिलना जुलना तो होता ही है एक साथ बैठकर सहभोज करने की हमारी पुरानी परम्परा है जिससे सामाजिक समरसता तथा भाईचारा तो रहता है तथा एक दुसरे से मन की बात भी होती है तथा अपने वरिष्ठो का मार्गदर्शन भी प्राप्त होता है। कैंट विधायक ने कहा कि आप सभी लोग अपने अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाने का प्रयास करें ।
कार्यकर्ता खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैंट विधायक संजीव अग्रवाल,के साथ कार्यक्रम अध्यक्ष रामदयाल वरिष्ठ भाजपा नेता रवि रस्तोगी, सतीश शर्मा मनोज थपलियाल वीरेंद्र अरोरा पुष्पेंद्रु शर्मा, प्रदीप अग्रवाल राम गोपाल मिश्रा सुबोध अग्रवाल शिशुपाल कठेरिया आकाश पुष्कर प्रभु दयाल लोधी, प्रत्तेश पांडे,अरुण कश्यप,अजय प्रताप सिंह, बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया सोनू कालरा नीलम जेठा, संजीव सिंह योगेन्द्र कुमार राज अग्रवाल गोपाल चानना ब्रजेश मिश्रा हर्षित गुप्ता प्रदीप गुप्ता अतुल अग्रवाल राजेश गुप्ता मुकुल अग्रवाल पार्षद पुष्पेन्द्र महेश्वरी हरि शंकर राजपूत नीरज कुमार संजीव मुक्की रूप किशोर मुकेश सिंघल डॉ वैभव जयसवाल पूर्व पार्षद प्रहलाद मल्होत्रा मुकेश मल्होत्रा विनोद सैनी, राजकुमार गुप्ता के एल गेरा अशोक ठाकुर योगेश बंटी, संजीव दद्दा राज किशोर कश्यप ओमप्रकाश लोधी, डॉ गौरव गंगवार सचिन कश्यप धर्मेंद्र शर्मा सुन्दरम सक्सेना मनोज भारती सुरेंद्र चौधरी अमित कश्यप अमरसिंह राठौड़ हिमांशु चन्द्रा मंजू देवी कालीबाड़ी मंडल के सभी शक्ति केन्द्र संयोजक सभी बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button