अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
दबंगो ने दलित युवक को मारा पीटा, कार्रवाई की मांग

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खुटहना निवासी राम ललित पुत्र ओम प्रकाश को सोमवार 12 जनवरी को दबंगों ने निजी रंजिश को लेकर दबंगों ने जाति सूचक गालियां देते हुये बुरी तरह से मारा पीटा। अनुसूचित जाति के राम ललित ने वाल्टरगंज थानाध्यक्ष को तहरीर देकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने और परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
वाल्टरगंज थानाध्यक्ष को दिये तहरीर में राम ललित ने कहा है कि सोमवार को वह अपने घर से गनेशपुर पहुंचा और चौराहे पर जा रहा था कि रास्ते से गौरा गाँव के पास मनीष चौधरी पुत्र राजमणि चौधरी निवासी रामपुर गनेशपुर थाना वाल्टरगंज , बन्टी मिश्रा पुत्र प्रभाकर मिश्रा, अंकित प्रजापति निवासी गौरा थाना- वाल्टरगंज ने जबरन रोक कर माँ- बहन की भद्दी-भद्दी गाली-गुप्ता. व जान माल कि धमकी देते हुए लात- व लाठी-डंडा. से मारा-पीटा । जाति सूचक गाली-गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। और हमने धमठी दिया। उसने मामले की जांच और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।

Subscribe to my channel


