धर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
अणुव्रत संगठन यात्रा का आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतर स्थानीय न्यु तेरापंथ भवन मे आज योगक्षेम वर्ष मे अणुव्रत संगठन यात्रा का आगमन हुआ । इस अवसर पर अमृत सभागार मे अणुव्रत समिति बालोतरा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शासन श्री साध्वी श्री सत्यप्रभा जी ने नमस्कार महामंत्र फरमाते हुए कहा कि आज बालोतरा में अणुव्रत की राष्ट्रीय टीम के पदाधिकरी आए है जो अणुव्रत का प्रचार प्रसार पूरे देश भर में कर रहे हैं । साध्वी श्रीजी ने कहा कि अणुव्रत आचार्य श्री तुलसी का एक ऐसा अवदान है जो जन जन को मानवता का संदेश देता है। छोटे छोटे व्रतों से व्यक्ति अपना जीवन अच्छा बना सकता है। सभी को इसका प्रयास करना चाहिये और इसको आगे बढ़ाना चाहिये।
तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। अणुव्रत गीत का सामुहिक संगान किया गया । अणुविभा के राष्ट्रीय सहमंत्री उमेन्द्र जी गोयल ने अणुव्रत आचार संहिता का वाचन किया। तेरापन्थ सभा के अध्यक्ष महेन्द्र जी वेद ने यात्रा में पधारे पदाधिकारी एव प्रभारीयो का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया । अणुव्रत समिति बालोतरा के अध्यक्ष जवेरीलाल सालेचा ने पधारे हुए सभी यात्रा प्रभारीयो का समिति की ओर से स्वागत अभिनंदन किया एवं सभी का दुपटा पहनाकर सम्मानित किया । समिति द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रभारीगण की दी गई । समिति के संरक्षक एव पूर्व राष्ट्रीय सहमंत्री ओम जी बांठिया ने आगन्तुक महानुभावों का स्वागत करते हुए कहा कि बालोतरा अणुव्रत समिति काफी वर्षों से कार्य कर रही हैं और उनके कार्यों में निरंतर वृद्धि हो रही है। और सभी संस्थाओ का समिति को पूरा सहयोग मिल रहा है
राष्ट्रीय सहमंत्री उमेन्द्र जी गोयल ने बैठक को संबधित कर हुए कहा कि अणुव्रत एक विचार है एक भावना है। जो व्यक्ति इससे जुड़ जाये वह धन्य बन जाता है। विचार की पारदर्शिता व्यक्ति को लक्षित मंजिल तक ले जाती है। हम कार्य भले ही कम करे मगर ठोस कार्य करें जिसका प्रभाव हर व्यक्ति पर पड़े। बालोतरा समिति ने अच्छा कार्य किया है और बालोतरा समिति आगे बढ़े यही मंगल कामना करते है। गोयल जी ने अणुव्रत की दो पुस्तको का भी जिक्र किया उसे ज्यादा से ज्यादा लोग मंगवाए एवम उसका अध्ययन करे। बैठक में जिज्ञासा समाधान का क्रम चला काफी भाईयो ने अपनी जिज्ञासा रखी समाधान राष्ट्रीय सहमंत्री ने दिया । अणुव्रत संगठन यात्रा मे डा. सुधा भंसाली राज्य प्रभारी जोधपुर संभाग़, रीना जी गोयल राज्य प्रभारी जयपुर संभाग , जिनेन्द्र जी कोठारी संयोजक अणुव्रत लेखक मंच की गरिमामय उपस्थिती रही । समिति के मंत्री पवन जी मंडोत ने पधारे हुए सभी प्रभारीगण एवं समिति सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया । बैठक का सफल संचालन समिति सदस्य मुकेश जी सालेचा ने किया।

Subscribe to my channel


