उत्तराखंडदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

श्रीमद् भागवत कथा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए समाज सेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, भागवत कथा का दीप प्रज्वलित कर किया प्रारंभ 

Social worker and senior BJP leader Bharat Bhushan Chugh attended the Shrimad Bhagwat Katha as the chief guest and inaugurated the event by lighting the ceremonial lamp.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर – वार्ड नंबर 24 रमपुरा के दुर्गा मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका प्रारंभ बीते दिवस कलश यात्रा के साथ किया गया।

श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बतोर मुख्य अतिथि समाज सेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कथा दीप प्रज्वलित किया।बाल व्यास वृंदावन से पधारे सुमित शिवम शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन किया। समाजसेवी चुघ ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के स्मरण से मनुष्य के दुखों का नाश होता है और वह सद्मार्ग को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ता है तथा समाज में भेदभाव और दूरियां समाप्त होती हैं। श्री चुघ ने कहा युवाओं को धर्म का मार्ग अपनाना चाहिए ताकि एक स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण हो सके। आयोजकों ने बताया कि 16 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जाएगी। उसके पश्चात हवन और विशाल भंडारे का आयोजन होगा तथा श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया जाएगा। इस दौरान जसविंदर खरबंदा लकी, मनदीप वर्मा, संजीव गुप्ता, रोहित कोली, ओमपाल कोली, दर्शन कोली, वीरु कोली ,बाबू कोली, ओम प्रकाश कोली , अजय मिश्रा, सोनू शर्मा,समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद थे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button