बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र का शपथ ग्रहण समारोह उल्लास के साथ में संपन्न हुआ

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र का शपथ ग्रहण समारोह उल्लास के साथ में संपन्न हुआ। डिवाइन इन रिजॉर्ट पर आयोजित महावीर इंटरनेशनल केंद्र के शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि भगवान महावीर ने *जियो और जीने दो* का संदेश दिया और महावीर इंटरनेशनल प्राणी मात्र की सेवा के लिए जो कार्य कर रहा है ,वह उल्लेखनीय हैं। बालोतरा केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहनीय बताया। महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी ,पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए वीरओम प्रकाश बांठिया ने वर्ष 2025- 27 के नवनिर्वाचित चेयरमेन वीर जवाहरलाल हुंडिया , सचिव वीर अशोक व्यास सहित कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ ही कहा कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी केंद्रो ने सेवा कार्यों से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, तथा *सबको प्यार, सब की सेवा* के लक्ष्य के साथ हर जाति और वर्ग के लोगों को साथ जोड़कर सेवा के कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं , गत वर्ष भव्य स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह भी मना चुके हैं, बालोतरा केंद्र को उनकी सक्रिय गतिविधियों के लिए बधाई देते हुए भविष्य में
और अधिक कार्य करने का आह्वान किया। नगर परिषद पूर्व सभापति, संरक्षक वीर पारसमल भंडारी ने महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा गत 30 वर्षों के सेवा कार्यों के संदर्भ में अकाल, भूकंप ,गौ सेवा, दिव्यांग सेवा, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में, महावीर इंटरनेशनल भवन निर्माण, कोरोना में जन सहयोग , ब्ल्ड बैंक कार्य, पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण, कपड़े की थैली, सहित सेवा कार्यों की जानकारी दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीर जवाहरलाल हुंडिया में सबका साथ, सबका विकास, सबके सहयोग के साथ में बालोतरा में महावीर इंटरनेशनल की पूर्व कीर्तिमानों को मध्य नज़र रखते हुए सतत कार्य करने का विश्वास व्यक्त किया। जॉन सचिव वीरा प्रमिला सालेचा ने पांच नए सदस्यों को शपथ दिलाने के साथ ही वीरा सदस्यों की भी सक्रिय भूमिका एवं सहयोग की बात कही । पूर्व अध्यक्ष वीर धर्मेश चोपड़ा एवं सचिव वीर दलपत जैन ने नई टीम को सहयोग का विश्वास व्यक्त किया। संगठन मंत्री वीर धर्मेंद्र दवे ने आभार ज्ञापित किया, सफल संचालन सचिव वीर अशोक व्यास ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में गवर्नर काउंसिल सदस्य वीर जवेरीलाल मेहता , वर्धमान केंद्र चेयरमेन वीरअशोक चोपड़ा ,वीरा केंद्र पूर्व चेयरपर्सन चंद्रा बालड, कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे का सम्मान किया गया। कोषाध्यक्ष वीर महावीर बोकडिया ने बताया कि कार्यक्रम में बालोतरा के केंद्रों के साथ ही जसोल केंद्र के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रार्थना से शुभारम्भ एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Subscribe to my channel


