उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
चित्राखोर से कटाई मार्ग के उच्चीकरण की मांगः भाजपा नेता ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अच्चितानन्द मिश्र ने सड़क के उच्चीकरण और चौडीकरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन देने के बाद भाजपा नेता अच्चितानन्द मिश्र ने बताया कि विकास खण्ड बनकटी के चित्राखोर से बरहुंआ पक्कवा बाजार होते हुए कोरऊँ व कटाई को जाने वाली सड़क दूरी लगभग 7 किलोमीटर अत्यन्त महत्वपूर्ण है। बनकटी से इस रास्ते से खलीलाबाद जाने में लगभग 10 किलोमीटर दूरी कम हो जाती है।
बताया कि इस मार्ग पर सरकारी बस व कई निजी सवारी गाड़ियां चलती है। रास्ता खराब होने से आम जनमानस को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मार्ग खराब होने के कारण बनकटी से खलीलाबाद जाने के लिये लोग बनकटी से लगभग 15 किलोमीटर नाथनगर व नौरंगिया होकर जाते है। जिससे दूरी अत्यधिक बढ़ जाती है। यदि उक्त मार्ग का चौड़ीकरण व उच्चीकरण हो जाये तो लोगों की परेशानी समाप्त हो जायेगी। ज्ञापन देने के दौरान ब्रजेश पाण्डेय, हरीलाल निषाद, शुभम आदि शामिल रहे।

Subscribe to my channel


