उत्तर प्रदेशधर्मबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने भूवर गांव मे जरूरतमंदों को बांटा कम्बल

इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने जरूरतमंदों को कम्बल ओढ़ाकर लिया आशीर्वाद ठंड से बचाव के लिये रेडक्रास सोयायटी ने जरूरतमंदों को बांटा कम्बल  

बस्ती से वेदान्त सिंह

 

बस्ती, 08 जनवरी। भयंकर शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी बस्ती ने भूअर गांव में जरूतमंदों में कंबल, बिस्किट, जैसी राहत सामग्री बांटकर मानवता का परिचय दिया। सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में कुछ ना कुछ कार्य करती रहती है।

हर व्यक्ति को समाज में आगे आकर मानवता का परिचय देना चाहिए, इस भयानक शीतलहर में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर एक छोटी सी मदद की गई है, जिससे किसी व्यक्ति की ठंड की वजह से जान न जाये, इसी कड़ी में आज लगभग 110 कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक व सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने कहा कि सोसाइटी लगातार जरूरतमंदों को चिन्हित कर कंबल वितरण करायेगी। उपसभापति डा. एल के पांडे ने कहा कि मानवता ही सर्वोपरि है, रेडक्रॉस सोसाइटी लगातार निस्वार्थ भाव से कर रही है। सभापति डॉक्टर प्रमोद चौधरी ने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए लोगों में विश्वास जताया की रेडक्रॉस सोसाइटी की संपूर्ण टीम उनके साथ सदैव खड़ी है। कार्यक्रम मे समाजसेवी अजय चौहान ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया। रेडक्रॉस सोसाइटी के सक्रिय सदस्य रणविजय सिँह, लक्ष्मी अरोरा, समाजसेवी संध्या दीक्षित, मधु मिनोत्रा, ने कंबल बॉटने मे भरपूर सहयोग किया।

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Vedant Singh

Vedant Singh S/O Dr. Naveen Singh Mo. Belwadandi Po. Gandhi Nagar Basti Pin . 272001 Mob 8400883291 BG . O Positive vsvedant12345@gmail.com

Related Articles

Back to top button