उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
समायोजन की समीक्षा के बाद शिक्षक हितों के लिये तेज होगा संघर्ष-उदयशंकर शुक्ल

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने गुरूवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि देश, प्रदेश का शिक्षक इतिहास के कठिन दौर से गुजर रहा है। उस पर जिम्मेदारियां पहले से अधिक बढी है किन्तु अधिकार लगातार छीने जा रहे हैं। यहां तक कि बुढापे की लाठी पेंशन का लाभ हासिल करने के लिये अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा देश व्यापी आन्दोलन चलाया जा रहा है किन्तु केन्द्र और राज्य सरकारें पुरानी पेंशन नीति बहाली को तैयार नहीं हो रही है। टेट की अनिवार्यता के सवाल को लेकर संघर्ष जारी है।
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय और सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त सभी पदों पर अध्यापकों की अन्तिम वरिष्ठता सूची जारी कराकर पदोन्नति की कार्यवाही कराया जायेगा। किसी भी स्तर पर अध्यापकों का शोषण नहीं होने पायेगा। कहा कि समायोजन की समीक्षा के बाद आन्दोलन की रणनीति तय की जायेगी। कहा कि 40 ऐप पर शिक्षकों से कार्य लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार इसे वापस ले।
पत्रकारोें के प्रश्नोें का उत्तर देते हुये संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को सुविधाओें से सम्पन्न किया जाय जिससे वे निजी विद्यालयों से बेहतर परिणाम दे सकें। सभी विद्यालयों में डेस्क, बेंच, बालक, बालिका एवं दिव्यांग शौचालय, कक्षा कक्ष के टाईलीकरण, विद्युत संयोजन की व्यवस्था हो। इस सम्बन्ध में संघ की ओर से शीघ्र ही शासन को ज्ञापन भेजा जायेगा कि जो विद्यालय सुविधाओं से वंचित है उन्हें संसाधनों से लैश किया जाय।
श्री शुक्ल ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा मित्र और अनुदेशकों को नियमित करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। कहा कि 2026 शिक्षकों के लिये निर्णायक साबित होगा। सांगठनिक ढांचे को मजबूत बनाने के लिये अभियान तेज किया जायेगा।
संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों से केवल शिक्षा का कार्य ले। स्थिति ये हैं कि एसआईआर से लेकर गैर शिक्षणेत्तर कार्य लिये जा रहे हैं। इसे रोका जाय। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द दूबे ने कहा कि शिक्षक अपने अधिकारों के लिये सचेत न हुये तो आने वाले दिनों मंें चुनौतियां और बढ जायेगी। एकजुटता से ही समस्याओं का हल निकलेगा।
यह जानकारी देते हुये जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि प्रेस वार्ता में सतीश शंकर शुक्ल, , सन्तोष कुमार शुक्ल, रीता शुक्ला, दिवाकर सिंह, पटेश्वरी प्रसाद निषाद, शैल शुक्ल, आनन्द सिंह, ओंकारनाथ उपाध्याय, सुनील पाण्डेय, राजीव पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, राजेश चौधरी, चन्द्रभान चौरसिया, योगेश्वर शुक्ल, ओम प्रकाश पाण्डेय, ओंकारनाथ चौधरी, सुशील उपाध्याय, नरेन्द्र दूबे, उदयशंकर पाण्डेय, अनिल सिंह, राजेश कुमार, के साथ ही अनेक पदाधिकारी, शिक्षक उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


