LIVE TVअपराधबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
24 घंटे में टैक्सी चोरी का खुलासा, कोटगेट पुलिस ने आरोपी को दबोचा

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर। पुलिस थाना कोटगेट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लालजी होटल के सामने से चोरी हुई टैक्सी को बरामद कर लिया है और मामले का खुलासा महज 24 घंटे के भीतर कर दिया है।
थानाधिकारी कोटगेट श्री गौरव बोहरा के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
🔴 क्या है पूरा मामला?
प्रार्थी श्री राधेश्याम पुत्र श्री जगदीश चंद बिश्नोई, निवासी घड़सीसर रोड, गंगाशहर बीकानेर ने थाना कोटगेट में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25 दिसंबर 2025 को वह अपनी टैक्सी नंबर RJ07PB5287 लेकर लालजी होटल, नोखा रोड पर सवारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी टैक्सी चोरी कर ली।
काफी तलाश के बावजूद टैक्सी का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
🕵️♂️ पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री चक्रवर्ती सिंह राठौड़ (RPS) व वृत्ताधिकारी नगर श्री अनुज डाल (RPS) के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर देवीसिंह पुत्र मूल सिंह राजपूत (34 वर्ष) को दस्तयाब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने टैक्सी चोरी करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई टैक्सी RJ07PB5287 को बरामद कर जब्त कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
👤 गिरफ्तार आरोपी
देवीसिंह पुत्र मूल सिंह, जाति राजपूत, उम्र 34 वर्ष
निवासी – मुक्ता प्रसाद नगर, बीकानेर
हाल निवासी – ख्वाजा कॉलोनी, करणी नगर इंडस्ट्रियल एरिया, बीकानेर
👮♂️ पुलिस टीम में शामिल
श्री गौरव बोहरा – थानाधिकारी, कोटगेट
श्री हेतराम – हैड कांस्टेबल
श्री गिरधारीदान – हैड कांस्टेबल
श्री प्रवीण – हैड कांस्टेबल
श्री नरेश – कांस्टेबल
श्री सम्पतलाल – कांस्टेबल
⭐ विशेष भूमिका
इस पूरे मामले के खुलासे में हैड कांस्टेबल श्री हेतराम की विशेष भूमिका रही।
Subscribe to my channel


