ब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
रैन बसेरा निरीक्षण में गंभीर खामियां, एसडीओ ने जताई नाराजगी

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
तिजारा। उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार ने मंगलवार शाम तिजारा स्थित रैन बसेरा एवं अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में गंभीर अव्यवस्थाएं सामने आईं, जिस पर एसडीओ ने जिम्मेदार कार्मिकों व संचालकों को कड़ी फटकार लगाई।
निरीक्षण में शौचालयों की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई तथा स्वच्छता मानकों का पालन नहीं हो रहा था। मौके पर कोई जिम्मेदार कार्मिक उपस्थित नहीं मिला। रैन बसेरे में महिलाओं के लिए पृथक कक्ष एवं सर्दियों को देखते हुए गर्म पानी की व्यवस्था भी नहीं पाई गई, जिसे गंभीर लापरवाही माना गया।
एसडीओ ने संबंधित कार्मिकों व अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए निर्धारित समय में सुधार नहीं होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं अन्नपूर्णा रसोई, तिजारा में भोजन की गुणवत्ता स्वयं जांची गई, जो मानकों के अनुरूप व व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

Subscribe to my channel


