देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

इनर व्हील क्लब बालोतरा में भावपूर्ण श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा – इनर व्हील क्लब बालोतरा द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। कथा के अंतिम दिन आचार्य आनंद भाई जी ने श्री कृष्ण और सुदामा की मैत्री का प्रसंग अत्यंत भावपूर्ण और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार श्री कृष्ण नंगे पैर दौड़ते हुए सुदामा से मिलने पहुंचे और अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें अपने गले से लगाया।

कार्यक्रम में श्री कृष्णा, रुक्मणी और सुदामा की झांकी भी बेहद सुंदर तरीके से सजाई गई थी, जिसे देख सभी भक्तजन भाव विभोर हो गए और कथा का श्रवण करते हुए मनोभाव में खो गए।

आचार्य आनंद भाई जी ने कथा में बताया कि यदुवंश के विनाश के बाद भगवान कृष्ण बैकुंठ धाम चले गए। उनके शरीर से दिव्य तेज निकला और इसी से श्रीमद् भागवत का निर्माण हुआ। उन्होंने आगे बताया कि कलयुग में जब पाप अपने चरम शिखर पर होंगे, तब यही श्रीमद् भागवत सभी को पापों से मुक्त कर सकता है। इसके साथ ही आचार्य जी ने भविष्य में कल्कि अवतार के आगमन की भी जानकारी दी।

कथा समापन के बाद इनर व्हील क्लब की ओर से फूलों की होली का आयोजन किया गया, जिसमें राधा-कृष्ण की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। सभी भक्तजन भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे, वहीं कलाकारों ने अपने सुंदर स्वर से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अंत में आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

क्लब अध्यक्ष पवित्रा डागा ने बताया कि पूरे दिवसीय कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने तन, मन और धन से योगदान दिया। साथ ही खत्री समाज ने इस आयोजन के लिए भवन निशुल्क प्रदान किया और अन्य व्यक्तियों ने पधारकर क्लब के सदस्यों का उत्साह बढ़ाया। क्लब की ओर से सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने पत्रकार बंधुओं का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने प्रतिदिन इस कार्यक्रम की कवरेज दी।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button