उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की ड्राफ्ट मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण

बस्ती से वेदान्त सिंह
दिनांक: 07 जनवरी 2026
बस्ती। अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम जारी है। इसके तहत 06 जनवरी 2026 को ड्राफ्ट मतदाता सूची (Draft Electoral Roll) प्रकाशित की गई।
जन सामान्य अपने नाम की उपस्थिति की जांच ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए प्रक्रिया निम्नलिखित है:
उत्तर प्रदेश CEO पोर्टल: http://ceouttarpradesh.nic.in
मुख्य पृष्ठ पर खुलने वाले पॉप-अप Special Intensive Revision (SIR) 2026 में जाएँ।
Search Your Name by EPIC Number in Draft Electoral Roll, SIR 2026 पर क्लिक करें।
EPIC नंबर और Captcha दर्ज कर Search बटन पर क्लिक करें।
यदि नाम सूची में है, तो राज्य, जिला, विधानसभा, क्षेत्र, मतदान केंद्र का नाम और वोटर लिस्ट का भाग एवं क्रम संख्या दिखाई देगा।
नाम नहीं होने पर No Result Found दिखाई देगा।
राष्ट्रीय पोर्टल: https://electoralsearch.eci.gov.in
EPIC नंबर डालकर नाम खोजें।
परिणाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में आपकी प्रविष्टि का विवरण दिखाएगा या No Result Found दिखाई देगा।
यदि किसी का नाम सूची में नहीं है, तो फार्म 6, 7 या 8 भरकर पदाभिहित अधिकारी / BLO को सौंप सकते हैं। यह फार्म ईसीआई नेट मोबाइल एप और वेबसाइट http://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी ऑनलाइन सबमिट किया जा सकता है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नाम की जांच अवश्य करें और यदि आवश्यक हो तो सुधार के लिए समय रहते आवेदन करें।
Subscribe to my channel


