खेलपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशशिक्षा
मार्शल आर्ट्स कराते एकेडेमी पन्ना जिला की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन कर जीते मेडल

लोकेशन=पन्ना।मध्य प्रदेश पन्ना
संवाददाता=सुधीर अग्रवाल
*मार्शल आर्ट्स कराते एकेडेमी पन्ना जिला की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन कर जीते मेडल*
(10 गोल्ड/सिल्वर/ब्राउंच् मेडल अर्जित कर बने चैंपियन, सतना में दो दिवसीय महोत्सव का भव्य समापन)
सतना जिला कराते कॉरपोरेशन ऑफ लाइफ अकैडमी ऑर्गंनाइजर सिहान भरत गुप्ता के संयुक्त तत्वावधान में 3 एवं 4 जनवरी 2026 को वर्ल्ड कराते फेडरेशन के नये नियमानुसार वेंकटेश लोक स्थान, सतना में आयोजित विंध्य कराते महोत्सव अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। इस दो दिवसीय कराते प्रतियोगिता में जिले-संभाग सहित प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन एवं तकनीकी कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
स्पोर्ट्स कराते एसोशिएशन ऑफ़ पन्ना के सचिव एवम चीफ ,इंस्ट्रक्टर सेंसई कमल लखेरा द्वारा दी गई जानकारी अनुसार प्रतियोगिता में 4 वर्ष से 34 वर्ष आयु वर्ग तक के 200 से अधिक लड़के एवं लड़कियों ने भाग लिया। महोत्सव के अंतर्गत कराते की काता (पूर्व निर्धारित तकनीकी प्रदर्शन) एवं कुमिते (फाइट) स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। पहले दिन काता एवं दूसरे दिन कुमिते मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने रोमांचक प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस महोत्सव में सतना से की ऑफ लाइफ अकैडमी’ की पाँच टीमें, रीवा से सेंसाई राघवेंद्र पांडे की टीम, पन्ना से कमल लखेरा की टीम, दमोह से प्रकाश वाथरे की टीम, अमरपाटन से प्राची सिंह की टीम तथा सीएसएफ अकैडमी से राजकुमार सिंह की टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नेशनल मार्शल आर्ट्स कराते फिटनेस स्पोर्ट्स एकेडमी पन्ना के द्वारा विगत कई वर्षों से मार्शल आर्ट्स की विभिन्न विधाओं का निरंतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है अभी विगत माह सतना मे आयोजित अस्मिता वोमेन किकबॉक्सिंग लीग 2025-2026 मे एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा 6 गोल्ड 5 सिल्वर सहित 11 मेडल अर्जित कर जिला का नाम रोशन किया !
स्पोर्ट्स कराते एसोशिएशन ऑफ पन्ना के अध्यक्ष कमलेशजैन,उपाध्यक्ष बबलू नायक,सहसचिव प्रमित अग्रवाल,व्यवस्थापक अंकुर त्रिवेदी पन्ना,कोषाध्यक्ष शंभु सोनी,संरक्षक पिंकी राजा (बमरी),एवम् समस्त मीडिया/पत्रकार बँधुओं ने आयोजन से जुड़े सभी अतिथियों, रेफरी, प्रशिक्षकों एवं सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Subscribe to my channel


