देशधर्मबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
कृष्णा सुंदरकांड समिति द्वारा सभी गौ शालाओं में भेजे गए आहार

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
कृष्णा सेवा संस्थान की शाखा कृष्णा सुंदरकांड समिति द्वारा बालोतरा क्षेत्र की सभी गौ शालाओं में संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे, कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति सरंक्षक गौतम चौपड़ा, अध्यक्ष घनश्याम सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में सुंदरकांड समिति सरंक्षक ईश्वरदास वैष्णव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालूदास वैष्णव, मालचंद्र शर्मा सहित सदस्यों द्वारा गौ आहार के कट्टे निशुल्क वितरण की योजना प्रारम्भ की गई है।
कृष्णा सुंदरकांड समिति सरंक्षक ईश्वरदास वैष्णव ने कहा कि समिति सदस्यों द्वारा शुभ कार्यों पर विशेष दिवस पर निशुल्क सुंदरकांड के पाठ नियमित किए जा रहे है जिसमें समिति अध्यक्ष प्रेमदास वैष्णव, कोषाध्यक्ष बालूदास वैष्णव,मालचंद्र शर्मा, बालूदास दिवाकर, सुखदेव वैष्णव, चंद्रप्रकाश वैष्णव, गणपत अवस्थी, गोविन्द दास, अचल दास सहित सदस्यों द्वारा नियमित सुंदर काठ के पाठ किए जा रहे है जिससे अर्जित आय को गौ सेवा में प्रदान की जा रही है।
बालूदास वैष्णव ने कहा कि वर्ष भर गौ सेवा कार्य किया जाता है गर्मी में समिति द्वारा सीमेंट की खेलियां बनवाना, गौ शालाओं में चारे पानी की व्यवस्था करना व सुचना प्राप्त होने पर गौ सेवा में तन मन व धन से सहयोग किया जा रहा है।
धर्मेंद्र दवे ने कहा कि शुभ प्रसंगो पर सुंदरकांड करवाने का अभी काफी चलन है हमारी समिति निशुल्क संगीतमय पाठ के साथ धार्मिक सेवा तो कर रही है इसके साथ गौ सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहते है।
इस अवसर पर आनंद दवे, दिनेश सुथार, इंद्रदास वैष्णव, मनोहर वैष्णव सहित सदस्य उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


