उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती में 9 जनवरी को लगेगा एकदिवसीय रोजगार मेला, 12वीं पास से स्नातक तक को मिलेगा मौका

बस्ती से वेदान्त सिंह
बस्ती। जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक अच्छी खबर है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय / मॉडल करियर सेंटर बस्ती द्वारा दिनांक 09 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला पूर्वान्ह 11:00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, कटरा मूड़घाट रोड, बस्ती में आयोजित होगा।
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी भारत शीट लिमिटेड (जॉइंट वेंचर – सुजुकी मोटर) तथा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बस्ती द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
मशीन ऑपरेटर पद पर भर्ती
भारत शीट लिमिटेड में मशीन ऑपरेटर पद हेतु पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास या आईटीआई पास निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 15000 रुपये CTC (8 घंटे) तथा 8 घंटे का इन-हैंड वेतन दिया जाएगा।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में बीमा सलाहकार पद
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बस्ती द्वारा बीमा सलाहकार पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इस पद के लिए इंटरमीडिएट से स्नातक पास पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। यह पद कमीशन आधारित वेतनमान पर होगा।
निःशुल्क होगा प्रवेश
इच्छुक अभ्यर्थी 09 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 11:00 बजे अपने बायोडाटा के साथ रोजगार मेले में निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते हैं। इस कार्य हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
इसके अलावा इच्छुक नौकरी तलाशने वाले अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर भी जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने अधिक से अधिक युवाओं से इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने की अपील की है।
Subscribe to my channel


