देशधर्मबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
बीकानेर के श्री श्याम मंदिर में पंच दिवसीय कथा का भव्य समापन
श्याममय हुआ पूरा परिसर, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद

बीकानेर | 04 जनवरी 2026 (रविवार)
बीकानेर-जयपुर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित पंच दिवसीय श्री श्याम कथा आज श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुई। परम् पूज्य दाताश्री जी महाराज के सान्निध्य में कथा के समापन अवसर पर पूरा मंदिर परिसर मानो श्री श्याम बाबा की कृपा से श्याममय हो उठा।
कथा व्यास गौवत्स आशीष महाराज जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री श्याम प्रभु के जीवन प्रसंगों पर भावपूर्ण व्याख्यान दिया। उन्होंने “माँ सैव्यम् पराजितः” तथा श्री बर्बरीक से खाटू नरेश बनने तक की दिव्य कथा का विस्तार से वर्णन किया। साथ ही महाभारत काल के ऐतिहासिक प्रसंगों को सरल और प्रेरणादायी रूप में प्रस्तुत किया।
कथावाचक महाराज जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन प्रारब्ध के उच्च पुण्यों से प्राप्त होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में आध्यात्म को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने भक्ति, सेवा और सदाचार के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
कथा के सफल आयोजन पर आयोजक समिति की ओर से श्री जुगल जी शर्मा, श्री मान सिंह नरुका एवं श्री विनोद गोयल ने कथा में पधारे सभी श्याम भक्तों, संतजनों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
समापन अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से महाप्रसाद भंडारे का लाभ लिया।
पूरे आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन, जयकारों और भक्ति रस से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
जय श्री श्याम | जय खाटू धाम

Subscribe to my channel


