उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिरूद्रपुर

विधायक शिव अरोरा ने पुलिस लाइन में खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत आयोजित विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी का फीता काटकर किया शुभारम्भ, विजेता खिलाड़ियों क़ो सर्टिफिकेट,मेडल किए वितरित 

MLA Shiv Arora inaugurated the MLA Championship Trophy organized under the Khel Mahakumbh at the police lines by cutting the ribbon. He also distributed certificates and medals to the winning players.

ब्यूरो रिपोर्ट… रामपाल सिंह धनगर

रुद्रपुर। राज्य में खेलों का वातारण सृजित करने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तराखंड द्वारा खेल महाकुंभ के अंतर्गत, दिनांक 2 जनवरी 2026 को विधानसभा स्तर पर आयोजित विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025- 26 का विधिवत शुभारंभ पुलिस लाईन में विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर के विधायक शिव अरोरा के द्वारा फीता काटकर किया। जिसमे एथलेटिक्स, खो खो, कबड्डी, मुर्गा झपट, वालीबॉल, पिट्टू खेल में 14 व 19 वर्ष के सैकड़ो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का संचालन हरीश दनाई व धीरज पाण्डे जी के द्वारा किया गया।

वही विधायक शिव अरोरा ने अपने संबोधन में खेलों के विस्तार के लिए उत्तराखंड में बच्चोँ के एक बेहतर वातावरण बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहे है, तो वही खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत हमारे बच्चोँ की प्रतिभा निखारने की दिशा भिन्न भिन्न खेलो के माध्यम से बच्चोँ का उत्सवर्द्धन कर खिलाड़ियों आगे लाने का कार्य किया जा रहा है, वह स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चोँ की प्रतियोगिता क़ो देखा है निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि उत्तराखंड में खेल का भविष्य बहुत उज्ववल है आने वाले समय में हर खेल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के युवा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिये पदक ले कर आएंगे ऐसा विश्वास है।

विधायक बोले रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में भी खेल मैदानो क़ो विकसित करने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है जिससे हमारे बच्चोँ खेल मैदानो में अपने हुनर क़ो निखार सके।

 

मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा द्वारा U-19 वर्ग की 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर बिगवाड़ा क्षेत्र के गजनफर, दूसरे पर पवन सिंह बिगवाड़ा, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वीर सिंह नरायणपुर और लड़को की 100 मीटर दौड़ में प्रथम सिद्धार्थ सिंह, दूसरे हेमंत कुमार, तीसरे कृष्णा कांडपाल रहने वाले विजेता खिलाड़ियों को मैडल और सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर नगर निगम रुद्रपुर के वार्ड नंबर 40 के पार्षद बीनु कुमार, राजकीय शिक्षा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी

ग्रामीण विकास के एबीडिओ दिनेश गुरूरानी, वीडियो किच्छा प्रदीप कुमार,क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी रूद्रपुर यशवंत सिंह ,अखिलेश मंडल ,कमल सक्सेना ,हरीश राम, नवनीत राव, अंगद,गुरतेज सिंह ,ममता बोरा ,स्मिता नेगी ,अनु चौधरी अंजलि गुप्ता, गोविंद बिष्ट ,प्यारेलाल, प्रदीप शर्मा ,राजेंद्र प्रसाद ,चंपा लमगड़िया, रणजीत सिंह राणा ,यशवंत सिंह ,दुश्यन्त चौहान, दीपक अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

Anita Pal

Related Articles

Back to top button