बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा
भगवती बाल निकेतन में निजी शिक्षण संस्थान संघ का ऐतिहासिक सम्मेलन सम्पन्न
संरक्षक, जिला अध्यक्ष व 10 ब्लॉक अध्यक्षों सहित 150 स्कूल संचालकों की गरिमामयी उपस्थिति

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा। स्थानीय भगवती बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में निजी शिक्षण संस्थान संघ का एकदिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से आयोजित हुआ। संघ के संरक्षक चंद्रप्रकाश आसूदानी ने बताया कि सम्मेलन में बालोतरा जिले के समस्त ब्लॉकों से ब्लॉक अध्यक्षों सहित लगभग 150 निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने सहभागिता की।
सम्मेलन को दो सत्रों में विभाजित किया गया। प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता एवं मार्गदर्शक चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं समाजसेवी ओम बांठिया रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि निजी शिक्षण संस्थान शिक्षा जगत की मुख्य धुरी हैं। इनके बिना शैक्षणिक नवाचार एवं गुणवत्तापूर्ण परिणामों की कल्पना संभव नहीं है। सरकार को निजी विद्यालयों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए संरक्षण प्रदान करना चाहिए, जिससे विकसित भारत की संकल्पना को साकार किया जा सके।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह ने कहा कि निजी एवं राजकीय विद्यालयों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। शिक्षा विभाग निजी विद्यालयों के प्रति सदैव सकारात्मक सोच के साथ कार्य करता रहेगा।
प्रथम सत्र में विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विषयों पर परिचर्चा आयोजित की गई। टैगोर पब्लिक स्कूल के निदेशक अशोक दवे ने आरटीई प्रवेश प्रक्रिया की जटिलताओं पर प्रकाश डाला। राजाराम विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय टापरा के संस्था प्रधान मुकेश दवे ने फीस विनियमन समिति के गठन एवं नियमों की जानकारी दी। मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल के निदेशक कमलेश बोहरा ने निजी विद्यालयों के संघर्ष व एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया। वरिष्ठ संस्था प्रधान स्वरूप सिंह भायल ने सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के विरुद्ध संगठित रणनीति अपनाने की बात कही।
जिला महामंत्री मुकेश दवे ने बताया कि सम्मेलन में बालोतरा शहरी ब्लॉक अध्यक्ष तगाराम बेनीवाल, ग्रामीण अध्यक्ष जालम सिंह, कल्याणपुर अध्यक्ष अशोक पालीवाल, सिवाना अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भायल, सिणधरी अध्यक्ष गौतम शर्मा, बायतु अध्यक्ष उदय सिंह चौधरी, समदड़ी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पाटोदी अध्यक्ष दिलाराम गढ़वीर एवं गिड़ा अध्यक्ष कानाराम भाटी, निंबाराम चौधरी सहित सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन को मजबूत करने पर सहमति जताई।
सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों का साफा व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। दोपहर भोजनोपरांत द्वितीय सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) देवाराम प्रजापत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष फतेह सिंह ने निजी विद्यालयों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया कि विभाग स्तर पर आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे तथा निजी व राजकीय विद्यालय शिक्षा व्यवस्था के दो समान पहलू हैं।
संरक्षक चंद्रप्रकाश आसूदानी ने आरटीई के अंतर्गत पीपी-3, पीपी-4 व पीपी-5 कक्षाओं की लंबित पुनर्भरण राशि का मुद्दा उठाते हुए न्यायालय जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कराया। साथ ही परीक्षा एवं खेलकूद समितियों में निजी विद्यालयों के प्रतिनिधित्व की मांग रखी, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
द्वितीय सत्र में पूर्व सीएमएचओ डॉ. सुनील बिष्ट ने ऑर्गेनिक फूड एवं स्वास्थ्य विषय पर उपयोगी जानकारी साझा की। यूसीईओ एवं प्राचार्य चंडीदान चारण ने निजी शिक्षण संस्थानों के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही।
सम्मेलन के समापन पर महर्षि गौतम मॉन्टेसरी स्कूल द्वारा लैपटॉप बैग, राजाराम शिक्षण संस्थान टापरा द्वारा डायरी तथा रेनबो स्मार्ट स्कूल की ओर से नववर्ष 2026 के कैलेंडर वितरित किए गए। अंत में सभी सहभागी संस्थानों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रकाश आसूदानी द्वारा किया गया।

Subscribe to my channel


